कोलकाता : राशन वितरण दुकानों को स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत लाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने पत्र लिखा है। उन्होंने केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को लिखे अपने पत्र में कहा है कि केंद्र सरकार को अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। अपने पत्र में सौगत ने लिखा है कि आपके मंत्रालय ने 2 लाख 78 हजार 533 व्यक्तिगत मालिकाना वाली राशन दुकानों को स्वयं सहायता समूहों के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया है। अगर इसका क्रियान्वयन किया जाएगा तो इन दुकानदारों का रोजगार छिन जाएगा और इतने ही परिवार सड़कों पर आ जाएंगे। आपसे अनुरोध है कि इस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि सौगत राय ने एक और पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी लिखा है जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को और 6 महीने तक लागू रखने का अनुरोध किया है। केंद्र सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्रालय ने व्यक्तिगत मालिकाना वाली राशन दुकानों को स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया है। ऐसा भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए किया गया है, दरअसल व्यक्तिगत मालिकाना वाली दुकानों में कम राशन देने के आरोप लगातार लगते रहते हैं। इसी को लेकर केंद्र सरकार के पास कई पत्र भेजे गए थे जिस पर यह फैसला लिया गया है।