– पुर्तगाल को हरा कर मोरक्को भी सेमीफाइनल में
– अब फ्रांस की भिड़ंत मोरक्को से
अल रेयान : कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में शनिवार (10 दिसंबर) देर रात को चौथा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस और इंग्लैंड टीम आमने-सामने रहीं। मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें फ्रांस ने शानदार अंदाज में 2-1 से जीत दर्ज की। फ्रांस ने पहली बार वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराया है। इससे पहले वर्ष 1966 और वर्ष 1982 में इंग्लैंड ने फ्रांस को हराया था।
फ्रांस ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उसका मुकाबला मोरक्को से होगा। इस टीम ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को 1-0 से करारी शिकस्त दी। फ्रांस और मोरक्को के बीच सेमीफाइनल मैच 14 दिसंबर को देर रात 12.30 बजे खेला जाएगा।