5 सालों बाद आज टेट परीक्षा, सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार की चौतरफा किरकिरी के बीच पांच सालों के अंतराल पर आज रविवार को प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) हो रही है। दोपहर 12:00 से परीक्षा शुरू हुई लेकिन परीक्षार्थियों को 11:00 बजे तक परीक्षा केंद्रों में पहुंचना था। इसीलिए सुबह से ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे थे। सुरक्षा सुनिश्चित करना, इन्हें समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाना और किसी भी तरह की धांधली को रोकना राज्य प्रशासन और प्राथमिक शिक्षा परिषद के लिए बड़ी चुनौती है।

सुबह से ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को प्रवेश कराने की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त दिख रही थीं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है। कोलकाता में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि पूरे राज्य में 1460 परीक्षा केंद्र हैं। दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक परीक्षा चलेगी। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया है कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 6 लाख 90 हजार 931 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इन परीक्षार्थियों के साथ आने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए दावा किया गया था कि करीब 10 लाख लोग सड़कों पर होंगे।

हावड़ा और सियालदह से वैसे तो रविवार को ट्रेनें कम चलती हैं लेकिन आज पर्याप्त संख्या में ट्रेनों का परिचालन किया गया। मेट्रो ने भी प्रति 15 मिनट पर सेवा उपलब्ध करवाई है। किसी भी तरह से हालात ना बिगड़े इसके लिए पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर, मालदा और मुर्शिदाबाद में इंटरनेट सेवा रोकी गई है। पर्याप्त संख्या में बसों का भी परिचालन सुनिश्चित किया गया है और कोलकाता तथा राज्य पुलिस हेल्पलाइन नंबर्स के जरिए परीक्षार्थियों को होने वाली हर तरह की समस्या के तत्काल निदान के लिए तत्पर है। प्राथमिक शिक्षा परिषद के मुख्यालय में कंट्रोल रूम के ज़रिए परीक्षा केंद्रों पर सीधी निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *