कोलकाता : टेट परीक्षा शुरू होने के करीब 24 घंटे पहले परिषद के अध्यक्ष गौतम पाल ने साजिश की आशंका जताई थी। ऐसे में बोर्ड अध्यक्ष खुद स्थिति का जायजा लेने के लिए मैदान में उतरे। बोर्ड के अध्यक्ष गौतम पाल ने रविवार को टेट परीक्षा के दौरान लगातार पांच परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। रविवार को निर्धारित समयानुसार दोपहर 12 बजे से प्राथमिक टीईटी परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के कुछ देर बाद बोर्ड अध्यक्ष परीक्षा केंद्र का भ्रमण करने निकले। सबसे पहले वह विधाननगर गवर्नमेंट हाई स्कूल गए। फिर वहां से एक-एक करके विधाननगर कॉलेज, साल्ट लेक स्थित भगवती देवी गर्ल्स स्कूल, विधाननगर म्युनिसिपल स्कूल और साल्टलेक विद्यापीठ गए। उन्होंने जांच की कि परीक्षा बोर्ड की गाइडलाइन के अनुरूप हो रही है या नहीं।
उल्लेखनीय है कि गौतम पाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग बाहर से परीक्षा में बाधा डालने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने इससे संबंधित कुछ सबूत उनके पास होने की बात जरूर कही लेकिन उन सबूतों के विषय में उन्होंने संवाददाताओं को कुछ ठोस जानकारी नहीं दी। बोर्ड अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि बोर्ड और प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क है।
शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। इस बीच, पांच साल बाद पश्चिम बंगाल में रविवार को टेट परीक्षा हुआ। प्राथमिक शिक्षा परिषद के लिए परीक्षा करना एक बड़ी चुनौती थी। इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने बायोमेट्रिक्स के माध्यम से पहचान सत्यापन, हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टरों के माध्यम से खोज, सीसीटीवी निगरानी जैसे कई कदम उठाए। प्राथमिक शिक्षा मंडल की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया था। परीक्षा केंद्र छोड़ने के बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि वे बोर्ड के प्रबंधन से खुश हैं।