कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ हाजरा में जनसभा से पहले निजाम पैलेस पहुंचे हैं। यहां सीबीआई का क्षेत्रीय कार्यालय है जिसमें कोयला और मवेशी तस्करी से संबंधित जांच और पूछताछ होती है। यहां अचानक अधिकारी के पहुंचने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल अधिकारी ने अपनी कई जनसभाओं में संबोधन करते हुए दावा किया था कि दिसंबर महीने में राज्य में कुछ बड़ा होगा, सरकार भी गिर सकती है। हालांकि उन्होंने 12 दिसंबर को एक तारीख दी थी जो आज पार हो गयी है लेकिन कुछ खास नहीं हुआ। इसलिए जब वह अचानक निजाम पैलेस पहुंचे तो राजनीतिक कयास लगने शुरू हो गए हैं।
दावा किया जा रहा है कि तृणमूल नेताओं के खिलाफ सीबीआई की सुस्ती को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने बातचीत की है। अब नए सिरे से कोयला तस्करी मामले में भी जांच-पड़ताल शुरू हो सकती है। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को भी अभियुक्त बनाया गया है।