कोलकाता : बीरभूम जिलेबके बगटुई में 10 लोगों को जिंदा जलाने की वारदात के अभियुक्तों में से एक लालन शेख की सीबीआई हिरासत में मौत हो गई है। सूत्रों ने सोमवार की देर शाम इसकी पुष्टि की है। मौत के कारण का फिलहाल पता नहीं चला है लेकिन यह पुष्ट है कि संदिग्ध परिस्थितियों में उसने दम तोड़ा है। उसके शव को फिलहाल रामपुरहाट स्थित सीबीआई के अस्थाई शिविर में रखा गया है।
लालन शेख को पिछले हफ्ते ही सीबीआई की टीम ने झारखंड के पाकुड़ जिले से गिरफ्तार किया था। उसके बाद से वह छह दिनों की सीबीआई हिरासत में था। रविवार की सुबह रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी चिकित्सकीय जांच हुई थी।
दरअसल, 21 मार्च को बगटुई गांव में तृणमूल नेता भादू शेख की बम मार कर हत्या कर दी गई थी। लालन शेख उसका राइट हैंड था। आरोप है कि भादू की हत्या के बाद लालन ने 70 से 80 लोगों की उस भीड़ का नेतृत्व किया था, जिसने सड़क के उस पार 10 घरों में आग लगाई थी। इसमें महिला और बच्चों सहित 10 लोग जिंदा जल गए थे। घटना के बाद से वह फरार था। उसे पिछले हफ्ते 04 दिसंबर को झारखंड के पाकुड़ से सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया था।