कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास वाले क्षेत्र कालीघाट के पास हाजरा मोड़ पर भाजपा के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को जनसभा की। उन्होंने शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार, कोयला और मवेशी तस्करी के मामलों का जिक्र करते हुए इशारे-इशारे में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर आरोप लगाया। शुभेंदु ने कहा कि छोटे-मोटे शागिर्द और छोटे-बड़े चोर तो जेल में चले गए हैं, अब जो सबसे बड़े चोर और सबसे बड़े लाभ लेने वाले हैं उनकी बारी है, वे भी जेल जाएंगे।
बंगाल में दिसंबर में कुछ बड़ा होने संबंधी अपने बयान पर एक बार फिर जोर देते हुए कहा कि मैंने कहा था कि 12 दिसंबर से कुछ होगा तो मैं कह रहा हूं कि 12 दिसंबर से 13 जनवरी तक देखिए, 14 फरवरी नहीं होगी। इसी बीच बड़ा कुछ होने जा रहा है। जो बड़े डकैत हैं वे पकड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब जांच हो रही है तो सारे बोरिया बिस्तर समेट कर भाग रहे हैं। जो बड़े चोर हैं वे भाग नहीं पाएंगे, उन्हीं के इशारे पर सब कुछ हुआ है और वे भी जेल की हवा खाएंगे।
शुभेंदु अधिकारी के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी मंच पर मौजूद थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में ममता बनर्जी के शासन में सिर्फ एक चीज हो रही है, वह है भ्रष्टाचार। आम लोगों के हक के सारे रुपये लूट लिए गए। केंद्र ने बंगाल के लिए जो कुछ भी भेजा वह सब तृणमूल नेताओं की जेब में चले गए। इन सबका हिसाब होगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
तृणमूल का पलटवार
शुभेंदु अधिकारी के बयान पर पलटवार करते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि शुभेंदु केवल बड़ी-बड़ी बातें कर हवा बांधने की कोशिश कर रहे हैं। 12 दिसंबर की तारीख उन्होंने दी थी और कुछ नहीं हुआ, रात हो गई। उन्हें सफाई देनी चाहिए कि किस आधार पर उन्होंने इतनी बड़ी बात राज्य में की जिस पर सनसनी फैली थी, वे केवल लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।