कोलकाता : एडमास यूनिवर्सिटी ने समित रे फाउंडेशन (SRF) के सहयोग से पहली बार ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए चार दिवसीय शीतकालीन कैंप शुरू किया। इस शिविर का उद्देश्य युवाओं को महत्वपूर्ण कौशल सीखने में मदद करना है।
प्रो. (डॉ.) समित रे, चांसलर, एडमस यूनिवर्सिटी, प्रो. (डॉ.) नवीन दास, वाइस चांसलर, एडमास यूनिवर्सिटी और चंद्रजीत मित्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एडमास यूनिवर्सिटी ने 10 दिसंबर, 2022 को शिविर का उद्घाटन किया।
34 से ज्यादा स्कूलों के 200 से ज्यादा छात्रों ने इस कैंप में भाग लिया। कैंप में हिस्सा होने वाले स्कूलों में रोकवैले अकादमी, कलिम्पोंग, सेंट ऑगस्टाइन ग्रुप ऑफ स्कूल, सेंट्रल मॉडल स्कूल आदि के नाम शामिल हैं।