शिलांग : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असम-मेघालय सीमा पर पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिला (असम) के मुकरोह गांव में 22 नवंबर को पुलिस गोलीबारी में मारे गए 5 लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा। ममता के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, मेघालय प्रदेशक टीएमसी पर्यवेक्षक मानस भुइयां, मेघालय विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकुल संगमा और टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष चार्ल्स पिंगरोप मौजूद थे।
ममता बनर्जी ने अभिषेक बनर्जी और राज्य के नेताओं के साथ मंगलवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य केंद्रीय पुस्तकालय यू सोसो थाम ऑडिटोरियम में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने थोड़ी देर मृतकों के परिजनों से बात कर सहानुभूति व्यक्त की और मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा।
वहां मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मानवता की खातिर मृतकों के परिवारों को बहुत कम वित्तीय सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा, ”भाजपा नीत असम सरकार की पुलिस ने जिस तरह निर्दोष ग्रामीणों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, उसमें पांच-पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए, इसकी निंदा करने के लिए कोई भाषा नहीं है। निर्दोष लोगों की मौत बहुत दुखद है।’’ उन्होंने कहा, ‘मुझे यहां जो सम्मान मिल रहा है, उससे मैं अभिभूत हूं। मेघालय में टीएमसी का सफर शुरू हो चुका है। टीएमसी के नेतृत्व में आने वाले दिनों में मेघालय तेजी से प्रगति करेगा।’