कोलकाता : आसनसोल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम में मची भगदड़ में तीन लोगों की मौत की घटना को वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप घोष ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। गुरुवार की सुबह न्यूटाउन के इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने निकले दिलीप घोष ने कहा कि जो हुआ, वह होना नहीं चाहिए था, यह बेहद दुर्भाग्यजनक है। शुभेंदु अधिकारी की पश्चिम बंगाल में सरकार गिरने की भविष्यवाणी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में दिलीप घोष ने कहा कि जो लोग बोल रहे हैं उन्हीं से सवाल पूछिए। तारीख को लेकर मैं राजनीति नहीं करता। केवल चुनाव तारीखों पर होते हैं।
उल्लेखनीय है कि इसी हफ्ते शुभेंदु अधिकारी ने कोलकाता में एक जनसभा के दौरान दिलीप घोष पर कटाक्ष करते हुए कहा था, “मैं नियमित सुबह में मॉर्निंग वॉक के दौरान प्रेस रिलीज जारी नहीं करता।”
इसके बारे में पूछे जाने पर दिलीप घोष ने कहा कि हर किसी का राजनीति करने का अपना एक तरीका है। लोग तय करते हैं कौन सा सही है या कौन सा गलत।