पटना/छपरा : बिहार में सारण जिले के असुआपुर, मशरख, अमनौर एवं मढ़ौरा में शुक्रवार की सुबह तक कथित रूप से जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 53 पहुंच गया। 35 से अधिक लोगों का उपचार छपरा के सदर अस्पताल और निजी क्लीनिक में चल रहा है। 27 शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है। जिलाधिकारी राजेश मीणा ने मादक पदार्थ के सेवन से 26 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। मशरख थानाध्यक्ष रितेश मिश्रा और चौकीदार विकेश तिवारी को गुरुवार को ही निलंबित किया जा चुका है। मढ़ौरा के डीएसपी इंद्रजीत बैठा का स्थानांतरण कर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा गृह विभाग से की गई है। सरकार ने एसआईटी का गठन किया है।
मद्यनिषेध विभाग ने अब तक 150 से ऊपर लोगों की गिरफ्तारी की है। पूरे जिले में मद्यनिषेध विशेष समकालीन महाअभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस घटना की जांच के लिए मुख्यालय से पहुंची दो सदस्यीय टीम शुक्रवार की शाम तक अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के संयुक्त आयुक्त कृष्णा पासवान और उप सचिव निरंजन कुमार सारण के अलग-अलग इलाकों में पीड़ित परिवारों, ग्रामीणों और स्थानीय अधिकारियों से बात कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस बीच शराब के धंधेबाजों की भी कथित रूप से जहरीली शराब से मौत होने की बात सामने आई है।