नंदीग्राम : पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है बम धमाकों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अब नंदीग्राम में तृणमूल के बूथ अध्यक्ष के घर पर बमबारी की गई है। आरोप है कि गुरुवार की देर रात कुछ लोग बाइक पर सवार होकर आए और उनके आवास पर बम फेंक कर फरार हो गए। इस घटना को लेकर नंदीग्राम में उत्तेजना का माहौल व्याप्त हो गया है। हालांकि इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। तृणमूल नेताओं ने भाजपा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है लेकिन भाजपा का दावा है कि यह बमबारी तृणमूल के गुटीय संघर्ष का नतीजा है।
नंदीग्राम एक नंबर ब्लॉक के गोकुलनगर में तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष स्वपन कुमार कर का घर है। उनके परिवार के अन्य सदस्य भी तृणमूल कार्यकर्ता माने जाते हैं। शुक्रवार की सुबह स्वपन कर के घर पर ब्लॉक और बूथ स्तर के नेता नजर आए। नंदीग्राम एक नंबर ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष बप्पादित्य गर्ग भी वहां गए।
इस घटना में तृणमूल नेता स्वदेश दास ने नंदीग्राम विधायक शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के लोग आए और बम फेंके। दूसरी ओर, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष साहब दास ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नंदीग्राम में हार गयीं, उस हार को स्वीकार न कर पाने के कारण तृणमूल कांग्रेस कुणाल घोष को भेजकर इस तरह का आतंक फैला रही है।