कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी नेताओं को सख्त संदेश दिया है। नदिया के रानाघाट में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी में जो लोग ठेकेदारी करने के लिए आए हैं वे सचेत हो जाएं और समझ लें कि या तो ठेकेदारी करेंगे या तृणमूल कांग्रेस में रहेंगे।
अभिषेक बनर्जी ने साफ कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार करेंगे उन्हें पार्टी टिकट नहीं देगी, जो लोग गुटबाजी करते हैं उन्हें भी पार्टी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में जो लोग बेईमानी करेंगे उन्हें भी संगठित तौर पर सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की वजह से पूरी पार्टी बदनाम हो रही है। इलाके के लोगों को आश्वस्त करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अब किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर तरह की सुविधा हर किसी को मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि 2021 के विधानसभा चुनाव के समय राज्य के जिन क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रहा है उनमें से एक रानाघाट लोकसभा केंद्र है। यहां बड़ी संख्या में मतुआ समुदाय के लोग रहते हैं। क्षेत्र में अपना वर्चस्व बरकरार करने के लिए तृणमूल कांग्रेस पूरा दमखम लगा रही है।