केंद्रीय मंत्री ने किया इच्छामती नदी पर बने पुल का निरीक्षण

बनगाँव : शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने बेरीगोपालपुर से स्वरूपनगर जाने वाले रास्ते में इच्छामती नदी बने पुल का निरीक्षण किया। पुल का निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर राज्य सरकार जमीन का मसला सुलझा ले तो पुल का पक्का निर्माण शुरू किया जा सकता है। अगर पुल कंक्रीट का बना दिया जाता है तो इस क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यहां के अधिकांश लोग इसी क्षेत्र से आवागमन करते हैं। तेतुलिया ब्रिज से घूम कर जाने पर बहुत समय लगता है इसलिए कई जगह से इस पुल को बनाने की मांग की जा रही थी। हम भविष्य में इस पुल को बनाने का प्रयास करेंगे। इसलिए राज्य सरकार का सहयोग अति आवश्यक है। पुल को ठीक करने के लिए कुछ जमीन की जरूरत होगी। उसके लिए स्थानीय लोगों को भी जमीन छोड़नी पड़ सकती है।

हालांकि, स्थानीय निवासियों का कहना कुछ और ही है। उनके मुताबिक हर बार चुनाव से पहले इस पुल के निर्माण को लेकर तरह-तरह की पहल की जाती है लेकिन चुनाव के समाप्त होते ही स्थिति जस की तस बनी रह जाती है।

तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नदिया दौरे पर टिप्पणी करते हुए शांतनु ठाकुर ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल जहां चाहे बैठकें कर सकता है। यह लोग तय करेंगे कि उन्हें किसे वोट देना है। वह मतुआ धाम जा सकते हैं। कोई भी कहीं भी जा सकता है। वास्तव में कर्म ही परम धर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *