सिउड़ी : बीरभूम जिले के मयूरेश्वर में साईंथिया-बहरामपुर स्टेट हाईवे राज्य सड़क पर गाड़ी चेकिंग के दौरान बालू तस्करों ने भू राजस्व अधिकारियों पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबराजपुर ब्लॉक के भू-राजस्व अधिकारी उतिया चंद्रा के साथ विभाग के कई अधिकारी सोमवार रात साईंथिया-बहरामपुर स्टेट हाईवे पर बालू से भरी गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी उन पर हमला हुआ।
आरोप है कि रात करीब 10 बजे अमुआ गांव के मुजतबा हुसैन का बालू का डंपर बिना चालान के ही भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन अधिकारियों ने उसे पेट्रोल पंप के सामने ही रोक लिया। इसे लेकर चालक के साथ अधिकारियों की कहासुनी हो गई। विजिलेंस टीम डंपर को पंप के अंदर ले गई। आरोप है कि तभी तकरीबन 20 लोगों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से अधिकारियों पर हमला कर दिया। उनके हमले में एक ब्लॉक भू राजस्व अधिकारी (बीएलआरओ) सहित विभाग के कई लोग घायल हो गए। सरकारी वाहन में भी तोड़फोड़ की गई। मयूरेश्वर थाने की पुलिस ने बालू से भरे डंपर को रात में ही जब्त कर लिया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।