नयी दिल्ली : नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. पॉल ने बुधवार को कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा बैठक के बाद कहा कि अभी लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है लेकिन भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग करना चाहिए। विशेषकर अधिक उम्र के लोग एवं गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को मास्क का जरूर उपयोग करना चाहिए।
पत्रकारों से बातचीत में पॉल ने कहा कि देश में केवल 27-28 प्रतिशत लोगों ने एहतियाती खुराक ली है। एहतियाती खुराक सभी के लिए जरूरी है विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए। हवाई अड्डों पर कोरोना नियमों पर पूछे गए एक सवाल पर डॉ. वी.के. पॉल ने कहा कि अभी तक विमानन के संबंध में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जापान, अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में अचानक कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कोरोना नमूनों के जीनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश दिए थे।