कोरोना संक्रमण : ममता ने मुख्य सचिव को दिया कमेटी गठित करने का आदेश

Mamata Banerjee : File Photo

कोलकाता : दुनिया के दूसरे देशों के साथ भारत में भी कोरोना के तेज़ी से फैलते संक्रमण को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अग्रिम सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। बुधवार को गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए उन्होंने राज्य सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक की। इस दौरान मुख्य सचिव को कोरोना के हालात पर नजर रखने के लिए विशेषज्ञों की कमेटी गठित करने का आदेश दिया है। उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव को राज्य के पूरे हालात की निगरानी के लिए इस कमेटी को पूरा अधिकार देने को भी कहा है। इसके साथ ही उन्होंने राज्यवासियों से भी कोरोना को लेकर सतर्क रहने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू किया तो उनकी नजर एक पत्रकार पर पड़ी जो मास्क पहन कर आए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि मास्क पहनकर क्यों आए हैं? चीन में कोरोना बढ़ने की वजह से डर लग रहा है? तब राज्य के मंत्री अरूप बिस्वास ने कहा कि चीन में तो कई लोग मर चुके हैं। वहां स्कूल कॉलेज बंद कर दिया गया है। इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल में इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जीनोम सिक्वेंसिंग पर जोर देना होगा। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव को राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम के नेतृत्व में विशेषज्ञ कमिटी गठित करने का आदेश दिया। उल्लेखनीय है कि भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ-7 के तीन मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *