कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले हफ्ते कोलकाता पहुंच रहे हैं। वह पूर्वी भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक का सफर तय करेगी। रेल मंत्रालय के एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वी कोलकाता की तीसरी मेट्रो लाइन का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में छह दिन उत्तर बंगाल में हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी। इस ट्रेन के रैक चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्टरी से कोलकाता लाए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के अलावा दानकुनी, चंदनपुर, मालदा और सागरदिघी के बीच रेलवे पटरियों के दोहरीकरण कार्यों का भी उद्घाटन करेंगे। केंद्र ने न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए लगभग 335 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं। न्यू जलपाईगुड़ी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त स्टेशन है। परियोजना का काम शुरू हो चुका है और इसके वर्ष 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष डॉक स्थित भारतीय नौसेना अड्डे पर एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी। यह दूसरी बार होगा जब बनर्जी इस महीने मोदी से मुलाकात करेंगी। ममता बनर्जी प्रधानमंत्री से अलग बैठक भी कर सकती हैं। इस बैठक में उनके पश्चिम बंगाल के विभिन्न बकाए के भुगतान पर चर्चा संभव है। ममता की प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात 6 दिसंबर को नयी दिल्ली में जी-20 तैयारी बैठक के मौके पर हुई थी।