बांकुड़ा : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने एक बार फिर राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है। रविवार को शिक्षा राज्य मंत्री ने आवास योजना में भ्रष्टाचार पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि आवास योजना में सिर्फ नाम हटा देना काफी नहीं है, नाम कैसे दर्ज हुआ इसकी जांच जरूरी है। नहीं तो सौ दिन रोजगार परियोजना की तरह आवास योजना का भी पैसा फंस सकता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री ने आगे कहा कि जब तक इस राज्य में नई अच्छी सरकार नहीं आती, तब तक केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग आवास परियोजना का पैसा रोक सकता है। मुर्शिदाबाद में ग्राम पंचायत प्रधान समेत 17 सदस्यों के इस्तीफे पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि इसकी शुरुआत मुर्शिदाबाद से हुई है। तृणमूल मुर्शिदाबाद जिले को अपना गढ़ मानती है। वहीं से इसकी शुरुआत हुई। यह जिले दर जिले में होगा। इसी तरह से तृणमूल कांग्रेस का अंत भी होगा।
नंदीग्राम में जीत के बावजूद तृणमूल में फैले आतंक के विषय पर सुभाष सरकार ने कहा कि तृणमूल का यह डर अब सामान्य है। पार्टी के नेता, मंत्री चोरी और भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं। जैसे-जैसे एक सौ दिन काम और आवास योजना में भ्रष्टाचार सामने आ रहा है, पार्टी के कई महारथी पकड़े जाएंगे।
नंदन में देव और मिथुन चक्रवर्ती स्टार प्रचारकों को जगह नहीं मिलने पर सुभाष सरकार ने कहा कि तृणमूल डर रही है। भाजपा के दूसरे नेताओं की तरह मिथुन चक्रवर्ती जहां भी जाते हैं आम लोग वहां इकट्ठा हो जाते हैं। अगर मिथुन चक्रवर्ती के डर से सांस्कृतिक दुनिया को दूर रखा जाता है तो लोगों में गलत संदेश जाएगा।
रविवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार बांकुड़ा शहर के लोकपुर इलाके में अपने बूथ पर प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम में मौजूद थे। इस आयोजन की सराहना करते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि भारत को दुनिया के जी20 देशों की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है, यह भारतीयों के लिए बहुत गर्व की बात है।