दुर्गापुर (बर्दवान) : अभिनेता देव और मिथुन चक्रवर्ती की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ”प्रजापति” को नंदन में जगह नहीं मिली जिसे लेकर राज्य की राजनीति में हड़कंप मच गया है। फिल्म अभिनेता देव ने भी नंदन में ”प्रजापति” को स्लॉट नहीं मिलने पर खेद व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने दुर्गापुर में एक कार्यक्रम में शिरकत कर इस पर प्रतिक्रिया दी।
रविवार को दिलीप घोष ने पत्रकारों के सामने तृणमूल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने भी काम किया है, इसी वजह से इससे नंदन में रिलीज नहीं होने दिया गया। मिथुन चक्रवर्ती फिल्म प्रजापति में देव के पिता की भूमिका में हैं। सभी जानते हैं कि मिथुन चक्रवर्ती भाजपा नेता हैं। यही कारण है कि तृणमूल ने कुछ इस तरीके से उनसे बदला लिया है। दिलीप घोष ने आगे कहा कि देव चुनाव में खड़े नहीं होना चाहते थे, लेकिन उन्हें फिल्म बंद करने की धमकी देकर चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया गया। फिल्मों में काम करने के साथ-साथ ही उन्हें तृणमूल का भी हिस्सा बनना होगा नहीं तो उन्हें सिनेमा हॉल में जगह नहीं दी जाएगी।
नंदन में ”प्रजापति” के लिए जगह नहीं होने के मामले पर भी दिलीप घोष ने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि आपकी सोच इतनी छोटी क्यों है?