कोलकाता : बार के कर्मचारियों से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। घटना कोलकाता के न्यू मार्केट थाना अंतर्गत फ्री स्कूल स्ट्रीट की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सिराजुल आलम खान एवं नफीउ खान हैं। दोनों बांग्लादेश के गाजीपुर के निवासी हैं।
सोमवार को पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात करीब दस बजे की है। क्रिसमस की रात सिराज़ुल और नफीउ फ्री स्कूल स्ट्रीट के उस बार में एक साथ आए। दोनों कथित तौर पर एक-दूसरे को जानते थे। इसके बाद बार स्टाफ से उनकी कहासुनी हो गई। उस समय, दोनों अभियुक्तों ने शिकायतकर्ता सुजीत बख्शी, शंकर रुद्र और बार के एक अन्य कर्मचारी के साथ मारपीट की। इस मारपीट में सुजीत और शंकर घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। हालांकि बाद में उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
इस बीच, सुजीत बख्शी ने घटना के बाद न्यू मार्केट थाने में दो बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। उस शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और सिराजुल और उसके साथी नफीउ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक सभी नियमों का पालन करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है और गिरफ्तारी का कारण उनके परिजनों को बता दिया गया है। इसके अलावा, सोमवार को बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त को भी ई-मेल के माध्यम से मामले की जानकारी दी गई है।