ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन 1948 में 29वां शतक जड़ कर ऐसा रिकॉर्ड बन गए जिसे पार कर पाना तमाम बल्लेबाजों के लिए लगभग असंभव था। ब्रेडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में अपना यह 29वां शतक लगाया था।
35 साल तक सबसे ज्यादा शतकों का यह रिकॉर्ड ब्रेडमैन के नाम बना रहा लेकिन भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इसे तोड़ कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।
चेन्नै में 24-29 दिसंबर 1983 को भारत बनाम वेस्ट इंडीज के बीच सिरीज का छठा टेस्ट मैच खेला जा रहा था। वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 319 रन बनाए और भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरू के दो विकेट शून्य पर और 95 पर पांच विकेट गिर गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सुनील गावस्कर ने इतिहास रच दिया। रवि शास्त्री के साथ छठे विकेट के लिए 170 रनों की साझेदारी की। गावस्कर 149 रनों की नाबाद पारी खेलकर वापस हुए। यह गावस्कर का 30वां शतक था और सर डॉन ब्रेडमैन का 29 शतकों का विश्व रिकॉर्ड इसके साथ ही टूट गया।