कोलकाता : सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन द्वारा आयोजित 28वें हिंदी मेले के तीसरे दिन चित्रांकन, कविता पोस्टर एवं हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर निर्णायक कार्तिक बासफोर ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को रंगों में जीवन रचते देखना सुखद अनुभव है। सुलोचना सारस्वत ने कहा कि हिंदी मेला का यह मंच सृजन के उल्लास का मंच है। इस अवसर पर लेखक शिवकुमार यादव ने कहा कि हिंदी मेला में आकर भारतेंदु की याद आती है।
भारतेंदु ने अपने समय में इसी तरह से सांस्कृतिक आंदोलन चलाया था। लालबाबा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि हिंदी मेला विगत 28 वर्षों से नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहा है। शिशु वर्ग में शिखर सम्मान अस्मिता बोस, इंडस वैली वर्ल्ड स्कूल, प्रथम मुदित अग्रवाल, एम.सी.केजरीवाल, द्वितीय देवप्रिया घोष, केंद्रीय विद्यालय, तृतीय संयुक्त रूप से जोयोत्री सरकार एवं जयदेव पोद्दार, विवेकानंद अकादमी को मिला। विशेष पुरस्कार ऋतु जायसवाल, अनन्या साव, नंदिता साह, शबनम परवीन, मो.अब्याद तनवीर एवं ईशान कलई को मिला।
‘अ’ वर्ग में शिखर सम्मान गरिमा गुप्ता, सेंट ल्यूक डे स्कूल, प्रथम स्थान अलीना परवीन, कांकीनाड़ा आर्य विद्यालय, द्वितीय ईशिका कलई, विद्यासागर शिशु निकेतन,तृतीय खुशी साव, रतन आर्ट सेंटर को मिला। विशेष पुरस्कार आरती ओझा, सौम्यजीत मंडल, साक्षी साव, श्रीराव, शीतल कुमारी, राहुल कुमार नायक, ईशिका चौहान, सुमेधा मुखर्जी एवं प्रज्ञा साव को मिला। कविता पोस्टर में शिखर सम्मान अव्यर्थ प्रजापति, जयपुरिया कॉलेज, प्रथम स्थान स्वीटी महतो, कलकत्ता विश्वविद्यालय, द्वितीय सुनीता चौरसिया, रतन आर्ट सेंटर, श्वेता राय, आर.बी.सी.वुमेन कॉलेज को मिला। विशेष पुरस्कार अंकिता कुमारी, रोशन दास, कंचन भगत, सागर दास, स्वाति यादव, एना रजक को मिला।
हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता में वर्ग ‘क’ का शिखर सम्मान कलकत्ता विश्वविद्यालय को मिला। हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का सफल संचालन क्विज मास्टर उत्तम कुमार, पंकज सिंह, संजय यादव, निखिता पांडे ने किया। चित्रांकन और कविता पोस्टर का सफल संचालन इबरार खान, जूही कर्ण, रानू साव, सीमा प्रजापति, सुमन शर्मा, आकांक्षा साव, बीरू सिंह, शिप्रा मिश्रा ने किया।धन्यवाद ज्ञापन रामनिवास द्विवेदी ने किया।