सिलीगुड़ी : एसएसबी की 41वीं बटालियन के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) के पेट्रोलिंग पार्टी ने दो बांग्लादेशियों को मंगलवार रात हिरासत में लिया है। बांग्लादेशियों के नाम नजरुल इस्लाम (38) तथा यसीन अराफात ( 21) बताया गया है। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्रवाई के पश्चात खोरीबाड़ी थाना के हवाले कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार एसएसबी अनंतराम जोत बीओपी के पेट्रोलिंग पार्टी के जवानों ने पिलर नंबर 90/4 के समीप अवैध रूप में नेपाल से आए दो व्यक्तियों को रोककर पूछताछ किया। इनके पास पहचान पत्र या कोई भी वैध दस्तावेज नहीं थे। पूछताछ में पता चला कि दोनों बांग्लादेशी नागरिक है और काठमांडू (नेपाल) से आ रहे है। दोनों को मयमनसिंह (बांग्लादेश) जाना है।
दोनों ने बताया कि वे काठमांडू (नेपाल) में एक दर्जी के रूप में काम करते है। दो महीने पहले बांग्लादेश से मेची नदी के रास्ते नेपाल गए थे। इसके मद्देनजर एसएसबी ने दोनों को हिरासत में ले लिया। इनके पास से बांग्लादेशी व नेपाली रुपए, मोबाइल, मेमोरी कार्ड बरामद हुआ है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।