कोलकाता : पश्चिम बंगाल में गत 28 दिसंबर को गंगासागर से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को कोलकाता पहुंची। यात्रा की अगुवाई कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कोलकाता के तारातला में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोमवार की शाम तक 20 किलोमीटर का सफर तय कर लिया जाएगा। इसके लिए शहर के दो हिस्से में यात्रा चल रही है। श्याम बाजार में यह यात्रा आज संपन्न होगी।
कांग्रेस की इस यात्रा की राह में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां तृणमूल कांग्रेस का दबदबा है। इस बारे में अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि किसी पार्टी का दबदबा जैसा कुछ नहीं होता, वर्ण 2004 में ममता बनर्जी को केवल एक सीट मिली थी। आज किसी के भी क्षेत्र को किसी पार्टी का गढ़ कहना समझदारी नहीं है। चौधरी ने कहा कि हमारे लिए अच्छी बात यह है कि भारत जोड़ो यात्रा को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। ”सागर से पहाड़ तक” नाम से चल रही बंगाल में कांग्रेस की इस भारत जोड़ो यात्रा की खूबियों का जिक्र करते हुए चौधरी ने कहा कि एक समय जो पूरे कोलकाता के मालिक थे उस स्वर्ण राय चौधरी के परिवार के लोग इस यात्रा में शामिल हुए हैं, यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है।
कोलकाता पुलिस की भूमिका की आलोचना करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि शांतिपूर्वक तरीके से चल रही कांग्रेस की यात्रा को ममता बनर्जी के आवासीय क्षेत्र से नहीं ले जाने देने के लिए प्रशासन भरपूर कोशिश कर रहा है। हमारे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है, यह ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को अगर कुछ रोकना है तो हमारी शांतिपूर्ण यात्रा को रोकने के बजाय भ्रष्टाचार को रोकने पर ध्यान देना चाहिए।
चौधरी ने बताया कि तारातला से न्यू अलीपुर, दुर्गापुर ब्रिज, गोविंद रोड, प्यारे मोहन रॉय रोड, रखालदास अड्डा रोड, कालीघाट ब्रिज, बेक बागान, एजेसी बोस रोड, लैंसडाउन रोड, लाला लाजपत राय रोड होते हुए पार्टी की यह यात्रा विधान भवन स्थित प्रदेश मुख्यालय में संपन्न होगी। एक दूसरी यात्रा भी चल रही है जो सियालदह, राजा बाजार, हाथी बागान होते हुए श्याम बाजार पांच माथा मोड़ पर आएगी। रास्ते में स्वामी विवेकानंद के आवास के पास उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया जाएगा।