नयी दिल्ली : गृह मंत्रालय (एमएचए) ने गुरुवार को कश्मीरी में जन्मे एजाज अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल-कश्मीरी को खूंखार आतंकवादी घोषित किया।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (यूएपीए) के तहत अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल-कश्मीरी को आतंकवादी घोषित किया है। 1974 में श्रीनगर में जन्मा अबू उस्मान फिलहाल अफगानिस्तान में स्थित है और इस्लामिक स्टेट जम्मू और कश्मीर (आईएसजेके) के प्रमुख भर्ती करने वालों में शामिल है।
दो दशकों से जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा ‘वांछित’ एजाज का अल-कायदा और अन्य वैश्विक आतंकवादी समूहों के साथ संबंध रहा है। वह भारत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) चैनलों को फिर से शुरू करने में सक्रिय है। वह लगातार कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है और उसने एक ऑनलाइन भारत-केंद्रित आईएसआईएस प्रचार पत्रिका शुरू की है।