अपोलो अस्पताल में गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन कराने पहुंची महिला से दुष्कर्म की कोशिश, प्राथमिकी दर्ज

कोलकाता : मरीजों के इलाज में लापरवाही के लिए कुख्यात रहे निजी अस्पतालों में अब एक महिला से ऑपरेशन थिएटर में दुष्कर्म की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। घटना अपोलो अस्पताल की है। पीड़िता ने फूलबागान थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने बताया है कि गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन करवाने के लिए वह अस्पताल पहुंची थी। ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन से पहले उसे एनस्थीसिया दिया गया था जिसकी वजह से शरीर के अंग सुन्न पड़ गए थे। हालांकि दिमाग काम कर रहा था। उसने महसूस किया कि ऑपरेशन के बाद एक पुरुष कर्मचारी उसके प्राइवेट पार्ट्स को छू रहा था और दबा रहा था। वहां कोई महिला कर्मचारी भी मौजूद नहीं थी। जब वह होश में आई तो उसने देखा कि उसके प्राइवेट पार्ट पर नोचने के निशान पड़े हुए हैं। उसने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

इधर अस्पताल का कहना है कि इस वारदात को काफी गंभीरता से लिया गया है और घटना की संस्थागत जांच भी की जा रही है। अपोलो की प्रवक्ता सुमंतिका चौधरी ने इस बारे में बताया कि यह हमारे संज्ञान में लाया गया है कि एक मरीज ने स्टाफ के एक सदस्य द्वारा अनुचित आचरण की शिकायत की है। हम ऐसे सभी आरोपों को बेहद गंभीरता से लेते हैं और संबंधित अधिकारियों द्वारा हमारे पूर्ण सहयोग से मामले की जांच की जा रही है। हमारे रोगियों की सुरक्षा और भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम अपने अस्पताल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक सुरक्षित, सम्मानजनक और स्वागत योग्य वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *