सिउड़ी : पिछले चार महीने से घर से लापता एक नाबालिग बच्ची को जिला पुलिस ने पंजाब से सुरक्षित बरामद कर लिया है। बीरभूम जिला पुलिस की ओर से रविवार को जारी बयान में बताया गया है कि बच्ची को शनिवार को वापस लाकर कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर उसके परिवार को सौंप दिया गया है। ट्यूशन पढ़ने के नाम पर घर से निकली थी जिसके बाद से वह लापता थी। बीरभूम के जिला पुलिस अधीक्षक नगेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि बच्ची किसी युवक के साथ फरार हुई थी। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। बच्ची के पिता ने बताया कि फेसबुक पर पंजाब के युवक से उसकी दोस्ती हुई थी जिसने उसे बरगला कर घर से भगा दिया था। अब जबकि वह लौटी है तो हमलोग खुश हैं। पुलिस ने उसका गुप्त बयान दर्ज किया है। बच्ची के साथ कोई ज्यादती हुई है या नहीं, यह जांच की जा रही है।