कोलकाता : गौ तस्करी मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने तृणमूल के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल के घर के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की है।
सीबीआई ने अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल के ड्राइवर और अटेंडेंट को मंगलवार को तलब किया गया है। उन्हें निजाम पैलेस बुलाया गया है। सोमवार को सीबीआई ने नोटिस भेजा है।
अनुब्रत की बेटी सुकन्या का ड्राइवर तूफान मृधा है जबकि हाउस अटेंडेंट का नाम विजय रजक है। इन दोनों को सीबीआई ने तलब किया है। दोनों को निजाम पैलेस में पेश होने के अलावा बैंक खाते के दस्तावेज लाने का भी निर्देश दिया गया है। हाल ही में, सीबीआई ने बीरभूम के सिउड़ी में केंद्रीय सहकारी बैंक (सहकारी बैंक) में 177 ”बेनामी” खातों का पता लगाया है। इस लिहाज से उक्त ड्राइवर और हाउस कीपर को सीबीआई का समन अहम माना जा रहा है।