कोलकाता : केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई के साथ कोलकाता के भी एक हवाला कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी की है।
केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बुधवार की शाम बताया है कि महानगर के बेंटिक स्ट्रीट में एक बहुमंजिली इमारत में छापेमारी की गई है। यहां कई कंपनियों का दफ्तर और छोटी-बड़ी दुकानें हैं। इन्हीं में से एक दफ्तर का इस्तेमाल हवाला कारोबार के लिए किया जाता था। कोलकाता के एक बड़े बिजनेसमैन का यह दफ्तर है। हालांकि उसके नाम का खुलासा फिलहाल ईडी ने नहीं किया है लेकिन सूत्रों ने बताया कि यहां तलाशी अभियान के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। इनमें कारोबारियों के ब्लैक मनी के लेनदेन और नेपाल के रास्ते हवाला कारोबार के बारे में भी दस्तावेज बरामद हुए हैं। अरब देशों में भी रुपये भेजे जाने के साक्ष्य ईडी के हाथ लगे हैं। हालांकि इस बारे में फिलहाल आधिकारिक जानकारी केंद्रीय एजेंसी ने साझा नहीं की है।