हिंदमोटर स्थित एच.एम. एडूकेशन सेंटर स्कूल की ओर से डेंगू जागरुकता रैली का आयोजन

हुगली : आज 12 जनवरी स्वामी विवेकानन्द की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एच. एम. एडूकेशन सेंटर हिंदमोटर, हुगली से एक डेंगू जागरुकता शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तरपाड़ा के डॉ स्नेहाशीष बर्मन (E.N.T), एच.एम. एडूकेशन स्कूल कमिटी के चेयरमैन बी. सी.मिश्रा, रेक्टर सुदीप्ता बोस, सोनिता राय, एडूकेशनल एडमिनिस्ट्रेटर नीतू चट्टोपाध्याय, उप प्रधानाचार्या मनीषा सिंह की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा बढ़ाई।

जागरुकता रैली के साथ-साथ लुई ब्रेल मेमोरियल ब्लाइंड स्कूल माखला के प्रांगण में एक दान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें गरीब, जरूरतमंद और असहाय लोगों को कंबल, भोजन दवाइयाँ, मसहरी प्रदान की गयीं। युवा दिवस की 2023 की थीम’ यह सब दिमाग में है’ (Its all in the mind) को ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो सभी के सहयोग से सफल हुआl डेंगू जागरुकता रैली में चार झाँकियों के माध्यम से डेंगू के प्रति लोगों को सावधान और सतर्क किया गया।

विद्यालय के छात्र – छात्राओं और अध्यापकवृन्द ने भी उत्साहित होकर इसमें हिस्सा लिया। लुई ब्रेल मेमोरियल ब्लाइंड स्कूल के विद्यार्थियों ने भी युवा दिवस पर गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने अपने गायन से अतिथिगणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की ओर से उन्हें भी उपहार देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *