कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार के बाद गुरुवार को भी मामले के अभियुक्त तापस मंडल से पूछताछ जारी रखी है। वह निजाम पैलेस पहुंच चुके हैं। सीबीआई के सूत्रों ने बताया है कि उनसे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लिए गए हैं। उनसे बुधवार को घंटों तक पूछताछ हुई थी। उन्होंने बताया था कि हुगली के एक युवा तृणमूल नेता ने शिक्षक नियुक्ति के नाम पर कई उम्मीदवारों से सौ करोड़ से अधिक की वसूली की है।
325 उम्मीदवारों से 19 करोड़ रुपये की वसूली खुद तापस ने करके मानिक भट्टाचार्य को दी थी जिसका हिस्सा पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के पास भेजा गया था। उसके बाद अब गुरुवार को एक बार फिर उससे पूछताछ कर उसका बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है।
सीबीआई के सूत्रों ने बताया है कि मानिक भट्टाचार्य और पार्थ चटर्जी के अलावा और किसको घूस की राशि भेजी जाती थी, इस बारे में विस्तार से जानकारी ली जा रही है। इसके अलावा उसने जो दस्तावेज़ दिए हैं, उससे देखने के बाद उसे नए सिरे से भी पूछताछ की जा रही है।