हावड़ा : दोस्त के घर के नीचे रक्तरंजित हालत में मिले 12वीं के एक छात्र की गुरुवार की सुबह अस्पताल में मौत हो गई। मृत छात्र का नाम गणेश घोष (17) है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बुधवार की शाम दोस्तों ने गणेश को फोन कर बुलाया। बाद में वह दोस्त के फ्लैट के नीचे रक्तरंजित अवस्था में पड़ा मिला। किशोर को तुरंत एसएसकेएम अस्पताल के ट्रॉमा केयर में लाकर भर्ती कराया गया। जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। गणेश का परिवार इसे महज एक दुर्घटना मानने से इनकार कर रहा है। अभी तक पुलिस में लिखित शिकायत नहीं की गई है। हालांकि दासनगर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गणेश हावड़ा के दासनगर बाल्टीकुड़ी ब्राह्मणपाड़ा इलाके का रहने वाला था। स्थानीय लोगों ने बताया कि गणेश जिस दोस्त के फ्लैट में गया था, उसके बगल में ही मैदान है। बुधवार की शाम अचानक कुछ गिरने की आवाज सुनकर लोग उस मैदान की ओर दौड़े। लोगों ने देखा कि एक किशोर रक्तरंजित अवस्था में पड़ा है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किशोर फ्लैट की छह मंजिला छत से गिरा या फेंका गया है।
मृत छात्र के रिश्तेदार असित मन्ना ने कहा कि वे मौत को हादसा नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह महज एक दुर्घटना थी। पुलिस को उचित जांच करने दें। परिजनों ने बताया है कि पोस्टमार्टम के बाद शिकायत थाने में दर्ज करायी जायेगी। हावड़ा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी है। जांच शुरू हो गई है। सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा। गणेश के दोस्त से पूछताछ की जा रही है।