सिलीगुड़ी : स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेकर लौट रहे विद्यार्थियों से भरा वाहन गुरुवार की दोपहर को फांसीदेवा में दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में वाहन में सवार सभी 39 विद्यार्थी के घायल होने की खबर है। घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से विधाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलबाड़ी रामकृष्ण मिशन की ओर से स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती के मौके पर नक्सलबाड़ी के कदमा मोड़ से नक्सलबाड़ी के कोटियाजोत तक करीब 12 किमी की मैराथन का आयोजन किया गया। इसी मैराथन में भाग लेने के बाद सभी विद्यार्थी एक छोटी वाहन से घर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है वाहन में कुल 39 विद्यार्थी सवार थे। वाहन जैसे ही फांसीदेवा के विधाननगर के 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचा, एक मोटरसाइकिल को साइड देने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया जिससे वाहन में सवार सभी विद्यार्थी घायल हो गए। इधर, घटना की खबर मिलते ही विधाननगर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विद्यार्थियों को विधाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर सभी विद्यार्थियों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया।