मकर संक्रांति पर गंगासागर में लगी मोक्ष की डुबकी

                                       सागरद्वीप से लखन भारती      सागरद्वीप : देशभर में आज मकर संक्रान्ति का पवित्र त्यौहार मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन गंगासागर में डुबकी लगाने से न सिर्फ सभी पाप धूल जाते हैं बल्कि मोक्ष की प्राप्ति होती है। पश्चिम बंगाल के गंगासागर में रविवार को मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई और कपिल मुनि बाबा के दर्शन किये।

मकर संक्रांति का मूहर्त 14 जनवरी की शाम 6:53 बजे से 15 जनवरी की शाम 6:53 बजे तक रहने के कारण लोगों ने शनिवार की शाम से ही सागर में स्नान करना शुरू कर दिया और रात भर लेकर लोग स्नान करते रहे। सरकारी तौर पर दावा किया गया है कि रविवार को लगभग 45 लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।

गंगासागर में रविवार की सुबह कई वीआईपी ने भी गंगासागर में स्नान किया। श्रद्धालुओं ने बताया कि इस बार गंगासागर मेले में श्रद्धालुओं के लिए ममता सरकार ने काफी सहूलियत दी है। श्रद्धालुओं का यह भी कहना है कि इतनी सुविधा देखकर लगता है कि अब सब तीरथ बार बार नहीं, गंगासगर एक बार न कहकर यह कहना उचित होगा कि सब तीरथ एक बार और गंगासागर बार बार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *