दीदी के साथ-साथ अमर्त्य सेन भी देख रहे हैं सपना : दिलीप घोष

कोलकाता : देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना दीदी लंबे समय से देखती आ रही हैं। अब उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाने का सपना अमर्त्य सेन देख रहे हैं। रविवार की सुबह न्यूटाउन के इको पार्क में प्रातः भ्रमण के लिए पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद दिलीप घोष ने यह टिप्पणी की।

नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने शनिवार को कहा था कि ममता बनर्जी में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है, वे बन सकती हैं। इस बारे में दिलीप घोष ने कहा कि हर कोई अपना-अपना रास्ता साफ कर रहा है। यदि आप प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं तो आपको सीट चाहिए। पश्चिम बंगाल के बाहर पैसों की थैली लेकर घूमने वाले तृणमूल नेता एक भी व्यक्ति को जीता नहीं सके। अमर्त्य सेन से पूछा जाना चाहिए, वे किस आधार पर दीदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। अमर्त्य सेन ने दावा किया कि भाजपा को हराने में क्षेत्रीय दलों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। इस संदर्भ में दिलीप ने कहा कि ऐसा लगता है कि भारत में क्या हो रहा है, इसकी वह जानकारी नहीं रखते हैं। वह बहुत दूर रहते हैं। उन्हें यह पता करना चाहिए की देश में कितनी क्षेत्रीय पार्टियां हैं और वह किस स्थिति में हैं।

तृणमूल विधायक और सांसद दीदी के दूत बनकर जहां भी जा रहे हैं, उन्हें वहां विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में दिलीप घोष ने कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि एक बार जाइए, लोगों की आंखों में देखिए, आप समझ जाएंगे कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है? तृणमूल नेताओं ने केंद्र की ओर भेजे गए हजारों करोड़ रुपये लूट लिये। उन्हीं पैसों से वे अपने लिए घर और गाड़ियां खरीद रहे हैं। उनके बच्चे विदेशों में पढ़ रहे हैं। दरअसल, आम आदमी की आवास योजना का पैसा, सड़क योजना का पैसा, सौ दिन रोजगार का पैसा तृणमूल नेताओं ने लूट लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *