कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रही है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार की दोपहर उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार रवाना हुईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक छत्रछाया नहीं होने पर न्यायाधीशों की पदोन्नति रोक दी जा रही है।
ममता ने कहा कि आज रात को वे अलीपुरद्वार में रुकेंगी और कल बुधवार को मेघालय जाएंगी। वहां के लोग सत्ता परिवर्तन चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि असम और मेघालय के बीच बीएसएफ को लेकर जो समस्या है, बातचीत के जरिए उसका तुरंत समाधान किया जाना चाहिए।