कोलकाता : मंगलवार को पूर्वी भारत की विशालतम संस्था कलकत्ता इलेक्ट्रिक डीलर्स एसोसिएशन (सिडा) की वार्षिक डायरी का विमोचन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ‘जिगो’ के सुशील हीरावत, ‘निशांत मार्केटिंग’ के निशांत मुँधड़ा, ‘हैवेल्स’ के सुभाष भट्टाचार्य ने इसका विमोचन किया।
तीनों ही अतिथियों ने खुले दिल से डायरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘जब भी जहां भी’, उनकी जरूरत होगी वे सदैव ‘सिडा’ के लिए समर्पित रहेंगे।
डायरी के संयोजक किशन मोहता के अथक प्रयास की भी सबने तहे दिल से सराहना की। उनकी उप समिति के सदस्य जिनका साथ ‘डायरी’ को एक मुक़ाम देने में समर्पित रही वे डाक्टर मुकेश सिन्हा, बँटी ( उमा कांत) अग्रवाल, जितेंद्र सुराना को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविन्द तिवारी ने अपने स्वागत शब्दों से मंच पर उपस्थित सभी लोगों का एवं अपने समकक्ष ‘सिटा’ के सुनील सिंघी, ‘सीएमडीए’ के विनोद कुंडलिया, ‘सिटा’ के वर्तमान उपाध्यक्ष मिनेश ठक्कर, ‘सिटा’ के वर्तमान सचिव एवं ‘सिडा’ के भूतपूर्व सचिव आलोक सिंह, संस्था के सभी भूतपूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं मीडियाकर्मियों का स्वागत किया।
डायरी के अतुल्य विज्ञापन संग्रह के लिए सहयोग हेतु भूतपूर्व अध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा, सत्य प्रकाश साव, आनंद चाँदगोठीया को भी धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में कमल चाँदगोठीया, रमेश अग्रवाल, सतीश सिंह, गोपाल दे , सह सचिव अभिषेक वर्मा, कोषाध्यक्ष तारक नाथ जयसवाल, मनोज गुप्ता, दिलीप मारोड़िया, कर सलाहकार शशांक पाल ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करायी।
अंत में कार्यक्रम को विराम देते हुए उपाध्यक्ष दीप्ति मोदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच का सफल संचालन सत्य प्रकाश साव ने किया।