कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आसन्न पंचायत चुनाव को लेकर एक तरफ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के नदिया में जनसभा कर ममता पर हमलावर हैं तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्र पर तीखा हमला बोला है। अलीपुरद्वार में प्रशासनिक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने राजनीतिक तौर पर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल को विभिन्न योजनाओं का पैसा रोककर परेशान करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना, आवास योजना आदि का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वे हमें डरा देंगे लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है।
ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अगर किसी के घर में चॉकलेट बम फूटता है दो केंद्रीय टीम जांच करने चली जाती है जबकि उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में जब महिलाओं से बर्बर अत्याचार होते हैं तो कोई देखने नहीं जाता, बंगाल में केवल नफरत और भेदभाव की राजनीति हो रही है। 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना का फंड रोके जाने को लेकर उन्होंने कहा कि कई बार मैंने इसके लिए लड़ाई लड़ी है लेकिन मुझसे राजनीतिक विरोध होने की वजह से बंगाल के लोगों को परेशान करने की कोशिश हो रही है।
ममता ने यह भी कहा कि केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा के लिए सेंट्रल टीम भेजी जा रही है। आखिर यह पश्चिम बंगाल के साथ ही क्यों हो रहा है? देश के दूसरे राज्यों में कोई केंद्रीय टीम क्यों नहीं जाती? सब कुछ हमें परेशान करने के लिए किया जा रहा है।