दुर्गापुर : बैंक ऑफ इंडिया, बर्धमान अंचल द्वारा विश्व हिन्दी दिवस कार्यक्रम का आयोजन आंचलिक प्रबंधक गुरु प्रसाद गोंड की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आंचलिक प्रबंधक ने कहा, ‘हिन्दी जनमानस की भाषा है। यह व्यापक स्तर पर लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का कार्य करती है। हिन्दी भाषा ने राष्ट्र के आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं जिसे कोई भी भारतीय नकार नहीं सकता। आज की तारीख में हिन्दी न केवल भारत में बोली जाती है बल्कि इसका वर्चस्व विदेशों में भी बना हुआ है। यूनाइटेड किंगडम, त्रिनिदाद और टोबैगो, श्रीलंका, मालदीव, सिंगापुर, थाईलैंड, चीन, जापान, ब्रिटेन, जर्मनी, भूटान, नेपाल, कनाडा, फ़िजी इत्यादि जैसे देशों में हिन्दी बोली जाती है।
हिन्दी ने अपने प्रभाव को समय के साथ मजबूत किया है जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। हमारी भाषा का यश अंतराष्ट्रीय स्तर पर और भी बढ़े इसलिए भारत सरकार ने प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस मनाने का निर्णय लिया है और हमने भी इसी मुहिम में अपनी सहभागिता निभाई है। हमने अपने कार्यालय में भी हिन्दी के कार्यान्वयन में अधिक से अधिक ध्यान दिया है।’
इस अवसर पर अंचल कार्यालय के पदाधिकारीगण और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित मौजूद थे।