कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में एक दिन पहले ही गिरफ्तार तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष के आरोपों के आधार पर एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तापस मंडल से पूछताछ की तैयारी में है। उन्हें नोटिस भेजकर मंगलवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है।
नियुक्ति मामले में गिरफ्तार प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य के बेहद खास तापस मंडल ने दावा किया था कि 300 से अधिक छात्रों से कुंतल ने 19 करोड़ रुपये की वसूली की है। उसी के मुताबिक ईडी ने दो दिन पहले कुंतल के दो फ्लैटों में छापेमारी की थी और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद कुंतल ने दावा किया था कि तापस मंडल उनसे अपने हिस्से के रुपये मांग रहा था। वही नहीं देने पर उसे फंसाया है। इसी के बाद अब सोमवार को ईडी में तापस को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है।