बासंती : दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती में तृणमूल के दो गुटों के बीच टकराव की घटना सामने आयी है। इस गुटीय संघर्ष में एक व्यक्ति घायल हो गया। रविवार को बासंती विधानसभा के कलतला इलाके में तृणमूल कांग्रेस की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया था। जनसभा में राज्य की कानून मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य मौजूद थीं। इस दौरान विधायक श्यामल मंडल के विरोधियों ने चंद्रिमा भट्टाचार्य की गाड़ी को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया था। इस बीच सोमवार की सुबह बासंती में फिर तृणमूल गुटबाजी शुरु हो गई। तृणमूल नेता पर ही युवा तृणमूल कार्यकर्ता को पीटने का आरोप है। इस घटना में तृणमूल का एक युवा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल तृणमूल कार्यकर्ता का नाम जैनुद्दीन मंडल है। उसे इलाज के लिए कैनिंग अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक रविवार को बासंती के तृणमूल विधायक श्यामल मंडल के आह्वान पर जनसभा का आयोजन किया गया। आरोप है कि उन्हीं के समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता को जनसभा में शामिल न होने पर मारपीट की। बासंती थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इस संबंध में विधायक श्यामल मंडल ने कहा कि आज सुबह छिटपुट घटना हुई, इसका राजनीति या तृणमूल से कोई लेना-देना नहीं है। निजी विवाद के चलते ऐसा हुआ है। मैंने पुलिस से अनुरोध किया है कि ऐसा करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।