कोलकाता : प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी गिरफ्तारी की निंदा की है। उन्होंने कहा कि आईएसएफ भाजपा से बिल्कुल अलग है, राजनीतिक रूप से भाजपा का नौशाद से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन जिस तरह से एक विधायक को गिरफ्तार किया गया है वह अन्यायपूर्ण है।
नौशाद की रिहाई की मांग को लेकर भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के मार्च के संदर्भ में सुकांत ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने का अधिकार सभी को है।
भांगड़ के विधायक को पिछले शनिवार को उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह धर्मतल्ला में सभा करने आए थे। तब से वह जेल में हैं और आईएसएफ ने लगभग हर दिन विरोध कार्यक्रम आयोजित किए हैं। बुधवार को सियालदह से धर्मतला तक आईएसएफ के मार्च ने तृणमूल और भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होने का संदेश दिया गया था। फिर भी, आईएसएफ विधायक की रिहाई की मांग को लेकर हुगली के सिंगूर में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा का मार्च काफी अहम माना जा रहा है।
भांगड़ से विधायक नौशाद की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को भाजपा हुगली संगठनात्मक जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के नेतृत्व में ”धिक्कार मार्च” निकाला गया।