कोलकाता : कोलकाता के तिलजला इलाके में स्थित पंचान्नग्राम ऑटो स्टैंड से शनिवार को एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृत युवक की पहचान मितेंद्र पासवान (37) के रूप में हुई है। तिलजला थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है। मितेंद्र की रिश्तेदार बबली देवी ने बताया कि मितेंद्र तपसिया में एक जूता फैक्ट्री में काम करता था। वह रोजाना की तरह शनिवार की सुबह सात बजे काम पर निकल गया था। उन्हें मितेंद्र की मौत की खबर सुबह नौ बजे मिली। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति ने आकर हमें बताया कि मितेंद्र का शव वहां पड़ा हुआ है। मैंने जाकर उसे सड़क पर पड़ा हुआ देखा।
परिवार का दावा है कि किसी ने हत्या कर शव को फेंका है। मितेंद्र ने कभी घर में किसी से अन-बन की बात नहीं बताई इसलिए उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है। मितेंद्र के परिवार में पत्नी लवली और दो छोटे बच्चे हैं। मृतक के शरीर पर कई जख्म देखकर पुलिस का अनुमान है कि युवक पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया है। पंचान्नग्राम, जहां मितेंद्र का शव बरामद किया गया, वह ईएम बाईपास क्षेत्र में है। पुलिस जांच में पता चला कि उसे सुबह रिक्शा में छोड़ा गया था। वह सड़क पर लड़खड़ा रहा था।
इलाके के एक निवासी ने बताया कि बाएं हाथ पर चाकू से काटने का निशान और पीठ पर काला निशान था। पैरों पर चोट के निशान थे। खून निकल रहा था, तब वह जीवित था। अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। तिलजला पुलिस के साथ गुप्तचर विभाग के होमीसाइड सेक्शन के जांच अधिकारी भी जांच कर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि पोस्टमार्टम के बाद असली वजह सामने आएगी। पुलिस उस फैक्ट्री के मजदूरों से भी बात करेगी जहां मितेंद्र काम करता था। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।