कोलकात : महानगर के बेलेघाटा में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे सीपीएम महासचिव सीताराम येचूरी, वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बोस और सीपीएम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम जैसे नेताओं को बाधा देने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। सीपीएम का आरोप है कि तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोका।
वाममोर्चा की ओर से बताया गया है कि सोमवार की सुबह विमान बोस, मोहम्मद सलीम, सीताराम येचुरी, सूर्यकांत मिश्रा सहित अन्य बड़े नेता बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। हर साल 30 जनवरी को बापू की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सीपीएम के नेता श्रद्धांजलि देते रहे हैं। इस साल भी सीपीएम के नेताओं ने माल्यार्पण के लिए पुलिस को पत्र भी लिखा था और अनुमति भी ली थी। वहां अतिरिक्त संख्या में सुरक्षा भी बहाल की गई थी लेकिन तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने सीपीएम नेताओं को रोक दिया। हालांकि जब काफी देर होने लगी तो वाममोर्चा के नेताओं ने लगभग जबरन बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। आरोप है कि पुलिस वहां मौजूद थी लेकिन कोई मदद नहीं मिली।
इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए जब बेलेघाटा से तृणमूल विधायक परेश पाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, “मैं फिलहाल कोलकाता से बाहर हूं इस घटना के बारे में कुछ नहीं जानता।”