कोलकाता : तपसिया इलाके में एक जूता कारखाने में बड़ी आग लग गई। शाम पांच बजे के करीब लगी आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे काबू करने के लिए अग्निशमन विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि तिलजला के 42 नंबर बस स्टैंड के पास जूता कारखाना है जिसमें गोदाम भी है। सांपगाछी फर्स्ट लेन स्थित पते पर मौजूद इस कारखाने में शाम के समय सबसे पहले धुएं का गुब्बार और आग की लपटें निकलती देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को जानकारी दी थी। तुरंत अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए और 10 गाड़ियों को धीरे-धीरे मौके पर लाया गया। चारों तरफ से पानी डाला जा रहा है। आग को फैलने से रोक दिया गया है।
एक अग्निशमन कर्मी ने बताया कि बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामानों की मौजूदगी की वजह से आग को काबू कर पाना मुश्किल हो रहा है। किस वजह से आग लगी है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। आशंका जाहिर की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट अथवा कहीं से चिंगारी गिरने की वजह से आग लगी है। गनीमत रही कि घटना के समय कारखाने में कोई नहीं था जिसकी वजह से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
बताया गया है कि आग में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। कारखाने में अग्निशमन व्यवस्था पुख्ता थी या नहीं, इसकी जांच के लिए कोलकाता पुलिस के साथ मिलकर एक जांच टीम बनाई जाएगी।