कोलकाता : केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार किया है। पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि स्मृति ईरानी कोलकाता में जो भी बयान दे रही हैं वह राजनीतिक पूर्वाग्रह में बोल रही हैं। दरअसल शनिवार को कोलकाता पहुंचीं ईरानी ने कहा है कि ममता बनर्जी भ्रष्टाचार की जवाबदेही से नहीं बच सकतीं। केंद्र सरकार उन्हें लगातार रुपये भेजती है। यहां तक कि उनके विभाग ने उन्हें 26 हजार 751 लाख रुपये का आवंटन किया लेकिन राज्य सरकार उस रुपये को खर्च भी नहीं कर पाई। उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल सरकार तो खर्च का हिसाब तक नहीं देती है।
इस पर पलटवार करते हुए कुणाल घोष ने कहा है कि स्मृति ईरानी कोलकाता में जो कुछ भी बोल रही हैं वह केवल राजनीतिक बयान है। केंद्र सरकार ने जो भी धनराशि भेजी है अथवा उनके विभाग ने जो धनराशि भेजी है वह किस तरह से कैसे खर्च की जाए, इसकी रिपोर्ट निश्चित तौर पर राज्य सरकार भेजेगी।