कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर के केशपुर में शनिवार को जनसभा करने जाते समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बीच रास्ते में रुक कर आस-पास के गांव वालों से मुलाकात की है। उन्हें अपने पास देखकर कई लोगों ने अपनी समस्याओं की जानकारी दी जिसे उन्होंने अपने मोबाइल फोन के नोटबुक में नोट भी किया। अधिकतर लोगों ने अपनी जमीन के पट्टा से संबंधित शिकायतें की हैं। लोगों की बातें सुनने के बाद अभिषेक बनर्जी ने सीधे तौर पर सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक को फोन किया और समस्याओं के तत्काल निवारण का निर्देश भी दिया।
पार्थ ने कहा कि फिलहाल उनका ऑपरेशन हुआ है और आराम कर रहे हैं। इस पर अभिषेक ने कहा कि मुझे पता है कि आपका ऑपरेशन हुआ है लेकिन नियमानुसार जितना जल्दी हो सके, लोगों की समस्याओं का समाधान करना होगा। इसके बाद अभिषेक ने गांव वालों को आश्वस्त किया कि न केवल जमीन बल्कि उनकी बाकी की जो भी समस्याएं हैं सभी का समाधान धीरे-धीरे वह जरूर करवाएंगे। इसके बाद वह जनसभा के लिए रवाना हो गए।