– बीरभूम के एसपी नागेन्द्रनाथ त्रिपाठी हटाये गये
कोलकाता : रविवार को बीरभूम जिले के माड़ग्राम में बम से हमले में तृणमूल पंचायत प्रधान के भाई लाल्टू शेख की भी मौत हो गई है। इससे पहले शनिवार को लाल्टू के साथी न्यूटन शेख की बम हमले में मौत हो गई थी। लाल्टू शेख को इलाज के लिए रामपुरहाट से एसएसकेएम लाया गया था। अस्पताल के अधिकारियों ने लाल्टू के परिवार को उसकी मौत के बारे में सूचित कर दिया है।
अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, अत्यधिक रक्तस्राव और इलाज के दौरान तीन बार दिल का दौरा पड़ने की वजह से लाल्टू की मौत हो गई। वहीं बीरभूम के माड़ग्राम में बम हमले में दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मारे गए न्यूटन शेख के परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके पीछे कांग्रेस का हाथ है। घटना को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेता जहीर शेख के घर में तोड़फोड़ की गई। तृणमूल जिला नेतृत्व ने पार्टी स्तर पर जांच का आश्वासन दिया है। बोलपुर तृणमूल कांग्रेस के सांसद असित माल और हसन के तृणमूल विधायक अशोक चटर्जी इलाके में पहुंचे। उधर, घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक माड़ग्राम एक और माड़ग्राम दो ग्राम पंचायतें फिलहाल तृणमूल के कब्जे में हैं। इन दोनों पंचायतों में कौन उम्मीदवार होगा, इसको लेकर खींचतान चल रही है। इस बीच, माड़ग्राम की ग्राम पंचायत संख्या एक के तृणमूल प्रधान भुट्टो शेख के भाई लाल्टू शेख और उनके साथी पर बम फेंकने के आरोपों को लेकर ताजा तनाव फैल गया है।
इस बीच शनिवार की रात बीरभूम जिले के एसपी नागेन्द्रनाथ त्रिपाठी को हटा दिया गया है। उन्हें पुलिस निदेशालय में ओएसडी पद पर भेजा गया है। सुंदरवन पुलिस जिला के एसपी भास्कर मुखर्जी को बीरभूम का एसपी बनाया गया है।