कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मिड डे मील परियोजना के क्रियान्वयन का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम ने राज्य प्रशासन की भूमिका को सराहा है। केंद्रीय टीम का नेतृत्व कर रही अनुराधा दत्त ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आठ दिनों के सफर के दौरान जॉइंट रिव्यू मिशन में राज्य प्रशासन की भूमिका सराहनीय पाई गई।
केंद्रीय टीम के दिल्ली लौटने से पूर्व अनुराधा दत्त ने कहा कि केंद्रीय टीम ने राज्य भर के विभिन्न स्कूलों में मध्याह्न भोज की गुणवत्ता, उसका क्रियान्वयन और बच्चों के बीच मिड डे मील के वितरण की स्थिति का संयुक्त निरीक्षण किया गया था। जिस तरह से केंद्रीय दल ने राज्य प्रशासन से मदद मांगी, जहां जहां जाना चाहा वहां अच्छा सहयोग और परस्पर तालमेल मिला है इसलिए सफर आसान रहा है। मंगलवार को यह टीम दिल्ली पहुंच चुकी है। केंद्रीय योजनाओं के संबंध में शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। आठ जिलों के 30 स्कूलों का दौरा केंद्रीय टीम ने किया है। 696 बच्चों की स्थिति के बारे में एक रिपोर्ट तैयार की गई है जिसे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में सौंपा जाना है।